
CPCT Exam Admit Card 2025
MP CPCT Admit Card 2025
मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीपीसीटी) प्राधिकरण द्वारा MP CPCT Admit Card 2025 जारी किया गया और सभी पंजीकृत छात्र जिन्होंने अपने सीपीसीटी आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा किए थे, उन्हें अपना एडमिट कार्ड / हॉल टिकट प्राप्त होगा, जिसे वह आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। CPCT का आयोजन 11, 12 और 13 जुलाई 2025 को पूरे राज्य में किया जाना है। MP CPCT 2025 Admit Card केवल ऑनलाइन मोड में मौजूद होगा और उम्मीदवारों को किसी अन्य ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से प्रदान नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना में उल्लिखित फोटो पहचान पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ हॉल टिकट ले जाएं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों को सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्रदान किया जाएगा जो स्कोर कार्ड की तिथि से सात वर्षों तक वैध रहेगा।
MP CPCT Exam Date 2025
एमपी सीपीसीटी 2025 परीक्षा तिथि
11th, 12th & 13th July-2025
एमपी सीपीसीटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, आपको लिंक पर अपने लॉगिन का उपयोग करना होगा। CPCT एडमिट कार्ड लिंक भी नीचे दिया गया है। उम्मीदवार अपने CPCT कॉल लेटर पर परीक्षा से संबंधित विवरण देख सकते हैं।
How To Download CPCT Exam Admit Card
चरण 1: सबसे पहले आवेदक एमपी सीपीसीटी की आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर क्लिक करें।
चरण 3: सीपीसीटी एडमिट कार्ड खोजें और डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 5: इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: सीपीसीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
CPCT Admit Card 2025 Download Link
Download CPCT Admit Card |
|||||
MP CPCT 2025 Syllabus |
|||||
MP CPCT Previous Year Paper |
|||||
CPCT Official Website |
अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो CPCT Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो आप इसे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके CPCT एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस पेज पर सीधे लिंक पर क्लिक करें।
चरण 2: अगला, अपना पासवर्ड प्राप्त करने के लिए “पासवर्ड भूल गए” बटन पर क्लिक करें।
चरण 3: अगली स्क्रीन में, आपको कक्षा 10वीं रोल नंबर या अपना 12वीं नंबर जैसे विवरण दर्ज करने होंगे
चरण 4: विवरण जमा करने के लिए “पासवर्ड प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: विवरण जमा करने पर, आपका पासवर्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
CPCT एग्जाम सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
सीपीसीटी का पेपर कैसे आता है?
यह जानकारी MP CPCT पास कर चुके स्टूडेंटस के अनुभवों के आधार लिखी गई है।
- CPCT ऑनलाइन फॉर्म Apply करने के लगभग 15 दिन बाद एग्जाम होती और एग्जाम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
- अगर आप CPCT की तैयारी कर रहे है तो यह आपको भी पता होगा की English typing की एक ही फॉण्ट होती है जो की हर जगह चलती है।
- जबकि हिंदी की दो फॉण्ट होते है तो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप यह ध्यान रखे की आपको जिस फॉण्ट पर हिंदी टाइपिंग आती है उसी फॉण्ट को सिलेक्ट करे।
- फॉर्म भरते समय आपको हिंदी टाइपिंग के दो फॉण्ट आप्शन में आयेगा।
- Hindi Remington Gail
- InScript Hindi
- अब जिस भी फॉण्ट पर टाइपिंग करते उस फॉण्ट को ही सेलेक्ट करे क्योकि ऑनलाइन फॉर्म करते समय जो फॉण्ट आप सेलेक्ट करेंगे। वही फॉण्ट आपको एग्जाम में स्क्रीन पर खुलकर आएगा।
- परीक्षार्थी एग्जाम से पहले आप एडमिट कार्ड में दी हुई पूरी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें।
- एग्जाम देने समय दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, 10th की मार्कशीट की फोटोकॉपी इन सभी डाक्यूमेंट्स को आपको ध्यान से रखना होगा।
- 10th की मार्कशीट ध्यान से रखे क्योकि अगर आप पूरी डाक्यूमेंट्स रख लेते है और मार्कशीट भूल जाते है तो आपको एग्जाम देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
- ध्यान रखने योग्य बात है कि आप प्रैक्टिस करते समय हार्ड कीबोर्ड का इस्तेमाल करे क्योकि एग्जाम हॉल में काफी हार्ड Key वाले की बोर्ड रहते है और हमारी प्रैक्टिस सॉफ्ट की बोर्ड में होती है इससे एग्जाम टाइम पर परीक्षार्थी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।
- एक और ध्यान रखने योग्य बात यह है कि हमारीआदत कम्फ़र्टेबल जगह पर टाइपिंग करने की होती है पर एग्जाम हॉल में आपको ऊचे टेबल दिए जाते है। इसलिए हमेशा ऊँचे डेस्क या टेबल पे ही टाइपिंग की प्रैक्टिस करें।
- अगर आप इन सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे है तो आप आसानी से CPCT Exam क्वालीफाई कर पाएंगे।
MP CPCT 2025 Exam Bell Timing
Sections | Differently Abled (PH) Candidates / in Minutes |
Other Candidates / in Minutes |
MCQ | 100 | 75 |
Break Time | 1 | 1 |
Mock ‐ English Typing | 5 | 5 |
Break Time | 1 | 1 |
Actual English Typing Test | 20 | 15 |
Break Time | 3 | 3 |
Mock ‐ Hindi Typing | 10 | 10 |
Break Time | 5 | 5 |
Actual ‐ Hindi Typing | 20 | 15 |
Total Exam Duration | 165 | 130 |
MP CPCT Exam Pattern 2025
परीक्षा पैटर्न को दो खंडों में विभाजित किया हैं।
- Multiple Choice Questions (MCQ)
- Typing Test (English & Hindi)
Multiple Choice Questions (MCQ)
इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे।
जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा।
इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा।
MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहते हैं। इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
Typing Test (English & Hindi)
(i) English Typing: अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा। English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए।
(ii) Hindi Typing: हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए।
- टाइपिंग टेस्ट में निर्देश पढ़ने और भाषाओं के बीच स्विचओवर के लिए 15 मिनट।
- उम्मीदवार की समझ के लिए अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।
- उम्मीदवार की जानकारी के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।
MP CPCT Syllabus – सीपीसीटी एग्जाम सिलेबस – नए परिवर्तनों के आधार पर
MP CPCT Previous Year Paper, CPCT Old Paper – शुरू से लेकर पिछले एग्जाम तक के सभी पेपर
CPCT Typing Test Accuracy कितनी होनी चाहिए?
MP CPCT, Accuracy को ज्यादा महत्व नहीं देता, इसका मतलब यह नहीं आप 100 में से 80 शब्द गलत टाइप कर दें। आपको ज्यादा अपने टाइपिंग स्पीड पर ध्यान देना हैं। जितना जल्दी आप परीक्षा में Typing Test को पूरा करेंगे उतने ज्यादा अंक मिलेंगे।
इसलिए परीक्षा के समय आप अपना ज्यादा ध्यान टाइपिंग पर लगाएं ना कि Accuracy पर अगर आप Accuracy चेक करने में रह जायेंगे तो आपकी Typing Speed Slow हो जाएगी, जो कि आपको परीक्षा में विफल बना देगी।
एमपी सीपीसीटी 2025 परीक्षा केंद्र
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सतना।
CPCT परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी
- CPCT स्कोर कार्ड की वैधता 7 वर्ष के लिए होगी।
- हर 2 माह में CPCT परीक्षा आयोजित होती है।
CPCT करने से फायदा क्या है ?
यदि आप CPCT Exam पास कर लेते हैं, तो आप मध्यप्रदेश राज्य की सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं, बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो। आप CPCT द्वारा जारी प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है।
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो / शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
CPCT MP Details
Exam Name | CPCT MP |
Full Form | Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test |
Conducting Body | Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology, Bhopal |
Exam Level | State Level |
Frequency | Every month |
Exam Mode | Online (Computer-based Test) |
Marking Scheme |
प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। |
Medium/Language | English & Hindi |
Official Website | www.cpct.mp.gov.in |
Helpline Number | 0755-4099099 |
CPCT Exam 2025 – एमपी सीपीसीटी ऑनलाइन फॉर्म , नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी
CPCT Exam 2024 – एमपी सीपीसीटी ऑनलाइन फॉर्म , नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी
Know About The More Jobs
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs
apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme
pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more
bharatyatri.com – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas
meribadhai.com – Best Wishes Messages
The post CPCT Admit Card – सीपीसीटी एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक, सिलेबस, पुराने प्रश्न पत्र और महत्वपूर्ण तथ्य appeared first on MP Career.
Disclaimer
We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.