
IB ACIO recruitment 2025 अप्लाई करें 19 जुलाई से!
IB ACIO recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी! इंटेलीजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री of home अफेयर्स, गवर्नमेंट of इंडिया नें विज्ञप्ति जारीकर, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 / एग्जीक्यूटिव लेवल के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की है!
कुल 3717 पदों के लिए अप्लाई 19 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 10 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी!
ग्रेजुएशन पास के लिए, अच्छा मौका है सरकारी jobs ट्राई करने का सेंट्रल गवर्नमेंट में! इसकी पूरी विवरण pdf advertisement, इस लेख के निचले हिस्से में या ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, कैंडिडेट्स पूरी विवरण पढ़कर व अपनी पात्रता जाँचकर, अप्लाई करें mha.gov.in या, ncs.gov.in/
Table of Contents
IB ACIO notification 2025 का विवरण :
पद का नाम | assistant central intelligence officer grade-II/ Executive ( ACIO-II/exe ) |
कुल पद | 3717 |
सीट्स आरक्षित | UR : 1537, Ews: 442, OBC: 946, SC:566, ST: 266 |
वेतनमान | लेवल-7, रु 44900-142400 |
फॉर्म टाइप | ऑनलाइन |
आई बी एसीआईओ ग्रेड-2/ एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए पात्रता ( eligibility terms ):
Essential Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ) : ग्रेजुएट / समकक्ष शिक्षा प्राप्त की हो, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से!
आयु-सीमा 10 अगस्त 2025 को,
कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच हो!
- अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट SC और ST के लिए, तथा 3 वर्ष OBC केटेगरी को मिलेगी!
- डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स को अधिकतम 40 वर्ष तक अप्लाई की छूट मिल सकती है, शर्त के आधार पर!
IB ACIO recruitment 2025 apply online के लिए फॉर्म फी :
- UR, EWS और ओबीसी के लिए : रु 650
- SC, ST, सभी वर्ग की महिला और पूर्व सैनिक के लिए : रु 550
- फी – ऑनलाइन भरें!

जरुरी तिथी और लिंक :
ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत : 19 जुलाई 2025
ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथी ( IB ACIO recruitment 2025 last date to apply ) : 10 अगस्त 2025
pdf नोटिफिकेशन | ऑफिसियल वेबसाइट |
जुड़ें trysarkarijobs की टेलीग्राम चैनल से | जुड़ें trysarkarijobs की whatsapp channel से |
इसे भी पढ़ें,
इंडियन एयरफोर्स एयरमेन भर्ती फॉर्म में अप्लाई करें
IBPS बैंक SO के लिए अप्लाई करें
IBPS बैंक PO के लिए अप्लाई करें
अप्लाई कैसे करें?
- मिनिस्ट्री ऑफ़ home अफेयर्स की ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov.in पर 19 जुलाई से अप्लाई लिंक एक्टिव होगा!
- कैंडिडेट्स home page पर IB ACIO ग्रेड 2/ एग्जीक्यूटिव ( ACIO grade 2/ exe ) देखें और अप्लाई करने के लिए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, login करके फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो को अपलोड करें!
- फी भरें, अपने केटेगरी अनुसार!
- सबकुछ दोबारा चेक कर लें, और सभी विवरण ठीक होने पर फॉर्म जमा करें!
- 1 प्रिंट आउट, जमा फॉर्म का save कर लें!
FAQs :
Q-1. IB ACIO ग्रेड 2 2025 application फॉर्म में अप्लाई कब से शुरू होगा?
उत्तर : 19 जुलाई 2025 से!
Q-2. कब है अंतिम तिथी IB ACIO ग्रेड 2 2025 application फॉर्म में आवेदन करने की?
उत्तर : 10 अगस्त 2025
Q-3. कुल कितनी वैकेंसी निकली है IB ACIO ग्रेड 2 2025 application फॉर्म में?
उत्तर : 3717 पद!
Disclaimer
We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.