मध्य-प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025, अप्लाई करें

MPESB Primary School Teacher PSTST online form 2025, 18 जुलाई से अप्लाई होगा शुरू!

MPESB Primary School Teacher PSTST rulebook pdf डाउनलोड करें! मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, तथा जनजातीय कार्य विभाग द्वारा, तृतीय श्रेणी में कुल 13089 शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित ‘प्राइमरी टीचर्स सिलेक्शन एग्जामिनेशन -2025’ के लिए आवेदन आमंत्रित की है!

कैंडिडेट्स एमपी में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के लिए बेहतरीन मौका ट्राई करें सरकारी जॉब्स!

कैंडिडेट्स 18 जुलाई 2025 से, 1 अगस्त 2025 के मध्य में, अप्लाई करें ऑनलाइन! आवेदन पूर्व pdf रूलबुक इस लेख के निचले हिस्से में मौजूद है उसे पढ़ें / ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in/ पर जाकर पढ़ें, जिसमें विस्तृत विवरण जैसे – पद अनुसार आरक्षण, योग्यता, आयु-सीमा, वेतन, फॉर्म फी, सिलेबस, दिशा-निर्देश अप्लाई के लिए, सिलेक्शन और अप्लाई प्रक्रिया जानें!

MPESB Primary Teacher vacancy 2025 का विवरण :

  • नवीन पद – प्राथमिक शिक्षक ( अतिथि शिक्षक प्रवर्ग ) : पद कोड-1, 4060 वैकेंसी
  • नवीन पद – प्राथमिक शिक्षक ( गैर-अतिथि शिक्षक प्रवर्ग ) : पद कोड-2, 4440 वैकेंसी
  • बैकलॉग पद – प्राथमिक शिक्षक ( अतिथि शिक्षक प्रवर्ग ) : पद कोड-3, 798 वैकेंसी
  • बैकलॉग पद – प्राथमिक शिक्षक ( गैर-अतिथि शिक्षक प्रवर्ग ) : पद कोड-4, 852 वैकेंसी

पात्रता :

MP Employees Selection बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित, MP Teachers eligibility test पास की हो, वर्ष 2020/2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की हो!

प्राथमिक शिक्षक के भर्ती अधिनियम-2018, एवं समय-समय पर यथासंशोधित नियमों के नियम-8 की अनुसूची-3 के अनुसार, निम्नलिखित अहर्ता होना आवश्यक है!

  1. कम से कम 50% अंक के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष, तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा / उसके समकक्ष! अथवा,
  2. 45% अंको के साथ हायर सेकेंडरी, अथवा इसके समकक्ष तथा N.C.T. E. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा की हो! अथवा,
  3. 50% के साथ हायर सेकेंडरी के साथ उत्तीर्ण तथा 4 वर्षीय बी.एल.एड. प्राइमरी शिक्षा में की हो! अथवा,
  4. स्नातक उपाधि अथवा दो वर्षीय डिप्लोमा प्रारंभिक शिक्षा में / समकक्ष शिक्षा हासिल की हो!

आयु-सीमा MPESB Primary School Teacher PSTST फॉर्म के लिए?

न्यूनतम उम्र 21 वर्ष!

अधिकतम उम्र 1 जनबरी 2025 को,

आवेदक अधिकतम आयु अतिथि शिक्षक जिनके द्वारा न्यूनतम तीन शैक्षिक सत्र में न्यूनतम 200 दिवस, MP शासकीय विद्यालय में, अध्यापन कार्य किया हो, अधिकतम उम्र
पुरुष अनारक्षित वर्ग 40 वर्ष 49 वर्ष
MP के मूल/ स्थानीय निवासी, महिला आवेदक अनारक्षित वर्ग 45 वर्ष 54 वर्ष
पुरुष / महिला ( MP के मण्डल / स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक ) 45 वर्ष
पुरुष / महिला ( MP के आरक्षित वर्ग, SC, ST, अन्य पिछड़ा वर्ग ) 45 वर्ष 54 वर्ष
MP के मूल / स्थानीय निवासी दिव्यांगजन 45 वर्ष 54 वर्ष

वेतन : रु 25300 और मंहगाई भत्ता!

प्राइमरी स्कूल शिक्षक, पद कोड 5 से 10, साइंस के लिए : 2939 वैकेंसी

योग्यता :

  • 12 वीं न्यूनतम 50% अंको के साथ साइंस में की हो / समकक्ष शिक्षा प्राप्त हो, और दो वर्षीय डिप्लोमा in एलिमेंटरी एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन!
  • B.EL.ED. सम्बन्धित विषय में की हो!

फॉर्म फी MPESB Primary Teacher vacancy 2025 के लिए?

  • अनारक्षित वर्ग के लिए : रु 500
  • केवल MP के मूल निवासी, SC, ST, अन्य पिछड़ा वर्ग, ews, दिव्यांगजन के लिए : रु 250
  • केवल सीधी भर्ती – बैकलॉग पदों हेतु : निःशुल्क
  • फी – ऑनलाइन भरें!
MPESB Primary School Teacher PSTST 2025

जरुरी तिथी और लिंक :

अप्लाई की शुरुआत तिथी : 18-07-2025

अप्लाई की अंतिम तिथी : 01-08-2025

जमा फॉर्म में त्रुटि सुधारने की अंतिम तिथी : 06-08-2025

संभावित परीक्षा दिनांक : 31-08-2025

pdf रूलबुक डाउनलोड करें / पढ़ें

अप्लाई करें 18 जुलाई से

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

अप्लाई कैसे करें ऑनलाइन MPESB Primary School Teacher PSTST फॉर्म में?

कैंडिडेट्स अपनी पात्रता जाँचकर ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर MPESB प्राइमरी स्कूल टीचर PSTST फॉर्म लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें / login करके अप्लाई करें! फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो अपलोड करें, फी भरें केटेगरी अनुसार, और फॉर्म जमा करें!

FAQs :

Q-1. कब से अप्लाई शुरू होगा MPESB प्राइमरी स्कूल टीचर्स भर्ती फॉर्म 2025 के लिए?

उत्तर : 18 जुलाई 2025 से!

Q-2. MPESB प्राइमरी स्कूल टीचर्स भर्ती form 2025 में अप्लाई की अंतिम तिथी क्या है?

उत्तर : 01 august 2025

Q-3. MPESB प्राइमरी स्कूल शिक्षक भर्ती फॉर्म में ऑनलाइन correction की last date क्या होगा?

उत्तर : 06-08-2025

Q-4.MPESB प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा 2025 कब होगी?

उत्तर : 31 अगस्त 2025 को संभावित है!

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app