
Last Updated on July 14, 2025 by Sarkari Vacancy
TROPICAL FOREST RESEARCH INSTITUTE Jabalpur (TFRI)
TFRI Jabalpur Recruitment 2025
Adv no. TFRI/JBP/DR/2025 Yaa ExamID: 221
TFRI Jabalpur Recruitment 2025 (ICFRE -TROPICAL FOREST RESEARCH INSTITUTE TFRI), जबलपुर ने TFRI Group C Bharti के पदों पर टेक्निकल असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड और ड्राइवर के कुल 14 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है जिसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 से पहले तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है MP forest guard Bharti 2025 केंद्र सरकार की New vacancies आ गई है आज के इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें, सब कुछ हिंदी में देंगे
FORM FEE |
IMPORTANT DATE |
||
|
|
Age Limit As On 01.07.2025
-
Technical Assistant: 21 से 30 वर्ष
-
Forest Guard & Driver: 18 से 27 वर्ष
Note: आरक्षित वर्ग को छूट
MP Forest Guard Salary
Salary: 19900-63200 Rs/- (Forest guard/Driver)
Teachnical Assistant Salary : 29200-92300 Rs/-
TFRI Jabalpur Vacancy 2025 : Eligibility
- सभी पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न है जैसे कि B.Sc., 12वीं, और 10वीं पास
- Forest Guard पद के लिए फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट दोनों आवश्यक है
- ड्राइवर पद के लिए आपको हेवी का लाइसेंस चाहिए
MP TRFI Jabalpur Recruitment 2025: Total Post: 14
ग्रुप C की भर्ती की डिटेल्स यहाँ दी गई है अधिक जानकरी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े
पद का नाम | पद संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
टेक्निकल असिस्टेंट | 10 | B.Sc. (वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी / एग्रीकल्चर / फॉरेस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / केमिस्ट्री / एनवायर्नमेंटल साइंस आदि) |
फॉरेस्ट गार्ड | 03 | 12वीं (विज्ञान ) + फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग कोर्स Age: 18-27 yr |
ड्राइवर | 01 | 10वीं पास + वैध ड्राइविंग लाइसेंस + 3 साल का experience |
Read Also: Mp guest Facluty bharti
MP Forest Guard Vacancy 2025 Apply Online
-
सबसे पहले Official वेबसाइट https://mponline.gov.in या iforms.mponline.gov.in पर जाना होगा
- Iforms.mponline पर जाने के बाद आपको TFRI Jabalpur recruitment group C भर्तियां दिखेगी जो करेंट में चल रही है
- सम्बंधित भर्ती पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आप फॉर्म भर सकते है
- रजिस्ट्रेशन करें अथवा लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और अपनी सभी जानकरी सबमिट करे
- फीस का भुगतान जरूर करे तभी फॉर्म भरा हुआ माना जायेगा
Some VIP LINK
|
|
Apply Online | Click Here |
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows) | |
SUPPORT OUR TEAM | SARKARI VACANCY.CO.IN |
DOWNLOAD NOTIFICATION | CLICK HERE |
SarkariVacancy.co.in लिखे, In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए | (Smart bane Support India) Plz | |
TFRI Jabalpur official Website | Official Site |
YouTube | Sarkari Vacancy official |
JOIN COMUNITY | WHATSAPP | TELI | Facebook |
Read Also: BSF recruitment 2025
ICFRE TFRI Jabalpur Recruitment Selection Process
TFRI Jabalpur bharti 2025 में चयन तीन चरणों में होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है
-
लिखित परीक्षा (Computer Based Test 1) सभी के लिए सामान होगी
-
सभी पदों के लिए 100 अंकों की MCQ परीक्षा होगी
-
तकनीकी असिस्टेंट के लिए विषय आधारित प्रश्न भी शामिल होंगे
-
-
फिजिकल टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट
-
Forest Guard के लिए फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट CBT exam के बाद होगा
-
ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग टेस्ट लिया जायेगा
-
-
दस्तावेज़ सत्यापन
-
फाइनल मेरिट बनने के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशिन किया जाएगा
-
TFRI Jabalpur Bharti 2025 सिलेबस (Group c)
टेक्निकल असिस्टेंट का सिलेबस
टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए कुल 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी और इसमें टाइम 180 मिनट दिया जाएगा और इसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे
- सामान्य ज्ञान और रीजनिंग – 20 प्रश्न
- अंग्रेज़ी और सामान्य विज्ञान – 20 प्रश्न
- गणित – 20 प्रश्न
- संबंधित विषय (10-10 प्रश्न) – एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी
फॉरेस्ट गार्ड का सिलेबस
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए भी लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और किन्तु समय 120 मिनट होगा
- सामान्य ज्ञान – 30 प्रश्न
- गणित, मानसिक क्षमता और रीजनिंग – 30 प्रश्न
- विज्ञान (इंटरमीडिएट स्तर) – 30 प्रश्न
- अंग्रेज़ी भाषा – 10 प्रश्न
ड्राइवर (Ordinary Grade) का सिलेबस
ड्राइवर पद के लिए परीक्षा भी 100 अंकों की परीक्षा होगी और exam time: 120 Minit
- अंग्रेज़ी भाषा – 25 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान – 25 प्रश्न
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग – 25 प्रश्न
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड – 25 प्रश्न
नोट:
- सभी परीक्षाओं में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी
- प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं में होगा (hindi and English)
- अंतिम मेरिट सूची केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार बनाई जाएगी लेकिन फॉरेस्ट गार्ड और ड्राइवर पद के लिए फिजिकल टेस्ट / ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा जी सिर्फ क्वालिफाइड होगा
Jay Shri Krishna I am Kuldeep Singh Writer (Beta Mode)
Disclaimer
We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.