BHEL Artisan Recruitment 2025 Apply Online – 10वीं पास के लिए भेल में निकली बंपर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया और सैलरी

jobs
jobs

BHEL Artisan Recruitment 2025 Apply Online – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने कारीगर (ग्रेड-IV) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और फाउंड्रीमैन जैसे ट्रेड्स में आवेदन मांगे गए हैं।

  • पद नाम: कारीगर (Artisan Grade-IV)
  • विभाग: BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड)
  • ट्रेड्स: फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फाउंड्रीमैन

BHEL Artisan Recruitment 2025 के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए 10वीं पास के साथ ITI (एनटीसी) और एनएसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए संबंधित ट्रेड में अनुभव होना भी ज़रूरी हो सकता है।

  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
  • ट्रेड योग्यता: ITI (NTC) + NAC अनिवार्य
  • अंक प्रतिशत: Gen/OBC – 60%, SC/ST – 55%

BHEL में आयु सीमा और छूट

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष
  • SC/ST/OBC/PWD को नियमानुसार छूट

BHEL भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू होगी। विस्तृत तिथि और शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा।

  • आवेदन शुरू: 16 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: जल्द जारी होगी

BHEL Artisan Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1072 और SC/ST/PWD वर्ग के लिए ₹472 तय किया गया है।

  • UR/OBC/EWS: ₹1072/-
  • SC/ST/PWD: ₹472/-

🚨इसे भी जरूर पढ़ें 👇–

BHEL Artisan Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार careers.bhel.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क भुगतान करना होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट: careers.bhel.in
  • “Artisan Post” लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
  • दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भरें

BHEL Official Notification 2025

विस्तृत नोटिफिकेशन बहुत जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार समय-समय पर साइट चेक करते रहें।

➡️ आगे पढ़ें: चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सैलरी

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app