CDS Gwalior Recruitment 2025 | MP CDS Bharti : मध्‍यप्रदेश अटल बिहारी वाजपेई दिव्‍यांग खेल प्रशिक्षण केन्‍द्र

jobs
jobs

Last Updated on September 2, 2025 by Sarkari Vacancy

मध्‍यप्रदेश अटल बिहारी वाजपेई दिव्‍यांग खेल प्रशिक्षण केन्‍द्र Gwalior भर्ती 2025

CDS Gwalior Recruitment 2025

Adv No: Recruitment Notice :04/2025

ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्रशिक्षण केंद्र, दिव्यांगजन खेल संस्थान ग्वालियर (CDS Gwalior) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टूडेंट CDS Gwalior Recruitment 2025 की पूरी जानकरी Sarkarivacancy.co.in पर देख सकते है MP CDS Bharti उन युवाओ के लिए जो हेल्थ, एजुकेशन या थेरेपी फील्ड से जुड़े हैं जो स्पोर्ट कोटा से है जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है और यह भर्ती पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी

CDS Gwalior क्या है

CDS Gwalior (Atal Bihari Vajpayee Training Centre for Disability Sports, Gwalior) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के अधीन एक प्रमुख संस्थान है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को खेल और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

विज्ञापन दिनांक: 01.09. 2025

अंतिम तिथि:  18.09. 2025 शाम 05:30 बजे तक

CDS Gwalior Recruitment 2025 : Total Post: 12

पद का नाम योग्यता कुल पद
Clinical/Rehabilitation Psychologist M.Phil in Clinical/Rehabilitation Psychology + RCI Registration 01
Occupational Therapist Bachelor in Occupational Therapy 01
Early Interventionist PG Diploma in Early Intervention / Developmental Therapy 01
Audiologist & Speech Language Pathologist (ASLP) BASLP + RCI Registration 01
Special Educator (ID/ASP/MD/HI/VI) D.Ed/B.Ed in Special Education (ID/ASD/MD/HI/VI) + RCI Registration 02
Physiotherapist BPT (Bachelor in Physiotherapy) 01
Nurse Diploma / B.Sc Nursing 01
Trained Caregiver RCI/National Trust Certified Course 03
Activity Teacher (Part-Time) DECSE(ID) / D.Ed.SE(ID) 01

Read Also: RSETI JoB vacancy

ये सभी पद जनभागीदारी योजना के अंतर्गत निर्धारित मानदेय पर आधारित होंगे

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार की योग्यता अलग अलग ऊपर दी गई है पदों के साथ अधिक जानकरी के लिए आप नोटिफिकेशन पड़ सकते है

  • अधिकतम आयु: 35 से 45 वर्ष (पद के अनुसार)

  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट

आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट: cdsgwalior.nic.in
  • आवेदन फार्म डाउनलोड करें सरकारी वेकेंसी से
  • आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज को सेल्फ अटेस्टेड के साथ डाक/स्पीड पोस्ट/स्वम् जमा करें।
  • पता:
    Deputy Director (Sports),
    Atal Bihari Vajpayee Training Centre for Disability Sports,
    Opposite ABV-IIITM, Morena Link Road, Gwalior – 474015 (M.P.)
  • आवेदन शुल्क : सामान्य उम्मीदवार: ₹500/- (डिमांड ड्राफ्ट द्वारा)
    SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवार: शुल्क से छूट

CDS Gwalior Recruitment 2025 : में चयन प्रक्रिया

आवेदन पत्रों की जाँच के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी and Interview योग्य उम्मीदवारों को Select किया  जाएगा

Salary

  • Clinical Psychologist -₹40,000/माह
  • Occupational Therapist, Early Interventionist, Audiologist, Special Educator, Physiotherapist – ₹35,000/माह
  • Nurse – ₹30,000/माह
  • Trained Caregiver – ₹20,000/माह
  • Activity Teacher (Part-Time) – ₹15,000/माह

Some VIP LINK New

Apply Offline Download Notification
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows)
SUPPORT OUR TEAM SARKARI VACANCY.CO.IN
NOTIFICATION DOWNLOAD CLICK HERE
Find Latest Sarkari Job in Hindi SarkariVacancy.co.in लिखे, In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए | (Smart bane Support India) Plz
CDS Gwalior Official website Click here
YouTube Sarkari Vacancy official
JOIN COMUNITY WHATSAPP | Mp job Alert | TELI | Facebook

Read Also: Bhel Vacancy 2025

निष्कर्ष

CDS Gwalior Recruitment 2025 दिव्यांगजनों के विकास और समाज सेवा से जुड़े उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो व्यक्ति खेल से जुड़े है उनके लिए यह भर्ती बहुत ही अच्छी है तो मोखा न गवाए तो समय रहते आवेदन करे
MP Vacancy  भर्ती के लिए पर हमें फॉलो करे  अगर ये पोस्ट से आपको थोड़ी सी भी जानकरी मिली हो तो ऐसे शेयर जरूर करे

FAQ:

Q1. CDS Gwalior Recruitment 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
18.09.2025 को शाम 5:30 तक

Q2. आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग के लिए ₹500/- और SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं है

Q3. क्या यह भर्ती स्थायी है?
 नहीं, यह भर्ती पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है

Q4. चयन कैसे होगा?
 दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर

Q5. आवेदन कहाँ भेजना है?
Deputy Director (Sports), CDS Gwalior, Opposite ABV-IIITM, Morena Link Road, Gwalior – 474015 पर फॉर्म आप सरकारी वेकेंसी से डाउनलोड कर सकते है

jay Shri Krishna I Am Kuldeep Singh Writer

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app