ECCE Teacher Vacancy 2025 – उत्तर प्रदेश में 8800 नर्सरी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा सीधी भर्ती

jobs
jobs

ECCE Teacher Vacancy 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार ने ECCE यानी प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत बालवाटिका शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 8800 से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। खास बात यह है कि इसमें चयन केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा और कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी।

  • पद नाम: ECCE नर्सरी शिक्षक (Balvatika Educator)
  • कुल पद: 8800+
  • कार्यालय: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग
  • नियुक्ति अवधि: 11 माह (संविदा)

ECCE Nursery Teacher Qualification 2025

भर्ती के लिए आवेदक के पास गृह विज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही NTT, DPSE, CTET (नर्सरी) या NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त 2 वर्षीय NSED डिप्लोमा में से कोई एक अनिवार्य है।

  • शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएशन + नर्सरी टीचर कोर्स
  • डिप्लोमा विकल्प: NTT / DPSE / CTET (Nursery) / NSED (2 वर्ष)
  • अनिवार्य संस्था: NCTE से मान्यता प्राप्त

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट

📌 इसे भी पढ़ें –

ECCE Teacher Vacancy 2025 District Wise Details

राज्य के हर जिले में ECCE नर्सरी टीचरों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिले के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

  • जिलेवार कुल पद: 8800+
  • प्रमुख जिले: प्रयागराज – 287, आज़मगढ़ – 325, लखनऊ – 141, कानपुर – 130, वाराणसी + उन्नाव – 2238 पद
  • पूरा विवरण: sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध

Application Fees – आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

  • General / OBC / SC / ST: ₹0
  • Application Mode: Online

Application Date – आवेदन की अंतिम तिथि

आधिकारिक अधिसूचना 7 जुलाई 2025 को जारी की गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। हर जिले के आवेदन की तारीखें अलग-अलग हैं।

  • अधिसूचना जारी: 7 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025
  • जिलेवार आवेदन तिथि: sewayojan.up.nic.in पर देखें

Online Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे:

  • 10वीं, 12वीं, स्नातक की मार्कशीट
  • NTT/DPSE/CTET/NSED डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड
  • जाति/निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)


➡️ आगे पढ़ें: आवेदन प्रक्रिया, चयन, सैलरी और FAQs

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app