
Last Updated on August 12, 2025 by Sarkari Vacancy
IBPS Institute Of Personal Banking
RRB XII PO / MT Recruitment 2025
IBPS PO Admit Card Download
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS RRB XII Probationary Officer (PO) / Management Trainee (MT) Recruitment 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे जल्द ही IBPS PO Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 5208 पदों पर चयन किया जाएगा।
नीचे हमने इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तारीखें, पात्रता, शुल्क, बैंक-वाइज पदों की जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया बताई है।
IBPS PO 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 01 जुलाई 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025 (Extended)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025
- ऑनलाइन सुधार (Correction) की तिथि: 31 जुलाई – 01 अगस्त 2025
- प्रि-एग्जाम ट्रेनिंग: अगस्त 2025
- प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam): अगस्त 2025
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam): अक्टूबर 2025
- IBPS PO Admit Card उपलब्ध होगा: Go Download
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹850/-
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹175/-
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
IBPS PO Admit card :Vacancy Details
कुल पद: 5208
पद का नाम | श्रेणी | पद | योग्यता |
---|---|---|---|
Probationary Officer (PO) / Management Trainee (MT) XII | सामान्य | 2204 | किसी भी विषय में स्नातक डिग्री |
ओबीसी | 1337 | – | |
ईडब्ल्यूएस | 520 | – | |
एससी | 782 | – | |
एसटी | 365 | – |
आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
IBPS PO Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – ibps.in
- “IBPS PO / MT Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
IBPS PO 2025 आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
- उम्मीदवार 01 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज (योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र) स्कैन करके तैयार रखें।
- आवेदन सबमिट करने से पहले सभी कॉलम ध्यान से जांचें।
- शुल्क का भुगतान अनिवार्य है, अन्यथा फॉर्म मान्य नहीं होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
- एडमिट कार्ड डाउनलोड – Click Here
- ऑनलाइन आवेदन लिंक – Click Here
- आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें – Click Here
- आधिकारिक वेबसाइट – Click Here
नोट: IBPS PO Admit Card 2025 केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा, इसे डाक से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा तिथि से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें
Jay shri Krishna i M Kuldeep singh Writer
Disclaimer
We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.