IOCL Apprentice Recruitment 2025: Apply Online 537 पदों पर आवेदन शुरू

jobs
jobs

Last Updated on August 29, 2025 by Sarkari Vacancy

INDIAN OIL CORPORATION LIMITED (IOCL)

IOCL Apprentice Recruitment 2025

Advt No : PL/HR/ESTB/APPR (2025)-2

IOCL Apprentice Recruitment 2025 (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) भर्ती के विभिन्न पदों के लिए IOCL नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल कंपनी और Fortune Global 500 में शामिल है इस भर्ती में कुल 537 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेस पर किया जाएगा यह भर्ती युवाओ को स्किल डेवेलपमेंट और करियर ग्रोथ में हेल्प करती है तो आज ही Sarkari Vacancy से आवेदन करे | IB Jio Recruitment

IOCL का फुल फॉर्म क्या है?

IOCL का फुल फॉर्म Indian Oil Corporation Limited है यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो सरकारी पेट्रोलियम और गैस उत्पादन करती है

FORM FEE

 IMPORTANT DATE

  • GEN/– 0RS
  • OBS– 0RS
  • EWS– 0 RS
  • SC– 0 Rs
  • ST–  0 Rs
  • Ex- Serviceman: Nil
  • Correction Fee– –Rs
  • Pay through Online any mode Like Debit Card
    Credit Card, Net banking And Phone pay, Google Pay, PayTm
  • START FORM: 29.08.2025
  • LAST DATE: 18.09.2025
  • Last date pay Exam Fee:18.08.2025
  • CORRECTION DATE:
  • Exam date:
  • Result:
  • ADMIT CARD: Soon

IOCL Notification 2025 : AGE Limit

Age: 18 – 24 year
Age calculate: 31.08.2025
(आरक्षित वर्ग को छूट )

IOCL Apprentice Salary:

Apprentices Act, 1961/2019 नियमों के अनुसार जो फिक्स नहीं है अनुमानित है 
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए : लगभग ₹7,000 – ₹9,000 प्रतिमाह
Diploma धारकों को: लगभग ₹8,000 – ₹10,000 प्रतिमाह
Graduates युवाओ को : लगभग ₹9,000 – ₹12,000 प्रतिमाह

IOCL Apprentice Recruitment 2025 : Total Vacancy – 537

Post Name शैक्षणिक योग्यता 
Technician Apprentice (Mechanical) 3 वर्षीय डिप्लोमा (Mechanical Engineering / Automobile Engineering)
Technician Apprentice (Electrical) 3 वर्षीय डिप्लोमा (Electrical Engineering / Electrical & Electronics Engineering)
Technician Apprentice (Telecommunication & Instrumentation) 3 वर्षीय डिप्लोमा (Electronics & Communication / Electronics & Telecommunication / Electronics & Radio Communication / Instrumentation & Control / Instrumentation & Process Control / Electronics Engineering)
Trade Apprentice (Assistant –Human Resource) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
Trade Apprentice (Accountant) वाणिज्य (Commerce) में स्नातक डिग्री
Data Entry Operator (Fresher Apprentices) न्यूनतम 12वीं पास
Domestic Data Entry Operator (Skill Certificate Holders) न्यूनतम 12वीं पास + ‘Domestic Data Entry Operator’ स्किल सर्टिफिकेट (1 वर्ष से कम का प्रशिक्षण)

रीजन-वाइज पदों की संख्या

Region (क्षेत्र) राज्य और स्थान Total
Eastern Region Pipelines (ERPL) असम, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल 156
Western Region Pipelines (WRPL) गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान 152
Northern Region Pipelines (NRPL) दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड 97
Southern Region Pipelines (SRPL) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु 47
South Eastern Region Pipelines (SERPL) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना 85

IOCL Apprentice 2025 के लिए पात्रता मानदंड

12वीं पास / Graduate/Diploma सम्बंधित ब्रांच में होणाक चाहिए

How To Apply IOCL Apprentice Recruitment 2025

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले NATS/NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दी गई है

    • NAPS Portal: www.apprenticeshipindia.gov.in

    • NATS Portal: nats.education.gov.in

  2. इसके बाद IOCL Pipelines Portal पर registered आवेदन करना होगा:
    plapps.indianoilpipelines.in

  3. Ab Login kare aur form fill kare

Some VIP LINK New

IOCL Recruitment 2025 Apply Online IOCL Login | IOCl Registration
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows)
SUPPORT OUR TEAM SARKARI VACANCY.CO.IN
DOWNLOAD NOTIFICATION  CLICK HERE
Find Latest Sarkari Job in Hindi SarkariVacancy.co.in लिखे, In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए | (Smart bane Support India) Plz
IOCL official Website Click Here
YouTube Sarkari Vacancy official
JOIN COMUNITY WHATSAPP | TELIFacebook

Read Also: PGCIL Recruitment 2025

IOCL Apprentice Recruitment 2025 : Selection Process

  • चयन केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा
  • मेरिट लिस्ट शैक्षणिक योग्यता में (प्राप्त अंकों) के प्रतिशत के आधार पर बनेगी
  • कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं
  • अप्रेंटिसशिप की अवधि : 12 month

IOCL Recruitment में करियर

  • प्रमोशन और ग्रोथ के अवसर
  • स्वं का रोजगार ओपन करने का हुनर
  • फ्री ट्रेनिंग एंड सैलरी

IOCL Recruitment 2025 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र orginal
  • आधार कार्ड with KYC Mobile Number
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है एक से जयादा फॉर्म नहीं डाल सकते है
  • आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी जरूर ले ले जिससे फॉर्म की रिजेक्ट होता है तो आप कार्यवाही कर सकते है
  • सभी अपडेट्स केवल IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिन्हे आप Sarkari vacancy या Sarkari result  पर देख सकते है

IOCL Apprentice Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा अवसर है खुद का रोजगार ओपन करके तकनीकी या नॉन-टेक्निकल फील्ड कुछ बनना चाहते है इस भर्ती में बिना परीक्षा या इंटरव्यू के मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा किन्तु आपकी मार्कशीट परसेंटेज अच्छी होनी चाहिए तोयदि आपके पास पात्रता है तो इस भर्ती के लिए जरूर आवेदन करे।

Jay Shri Krishna I Am Kuldeep Singh Gahlot Writer

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app