
Last Updated on June 30, 2025 by Sarkari Vacancy
ISRO Scientist Vacancy 2025
(ISRO) Indian Space Research Organization
adv. no. ISRO: ICRB: 03(CEPO):2025
ICRB ISRO Scientist Vacancy 2025 सरकारी नौकरी का इंजीनियर पदों पर नौकरी का एक और मौका। ISRO Engineer रिक्रूटमेंट २०२५ अप्लाई ऑनलाइन के लिए कुल पद 39 है जिसमे ग्रेजुएट पास टेक्निकल वाले फॉर्म भर सकते ह। अंतिम तिथि 14 जुलाई है फॉर्म अप्लाई के लिए आप सरकारी जॉब या सरकारी वेकेंसी जैसे साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट में आपको आवेदन कैसे करे सिलेबस क्या है सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होगा सब कुछ हिंदी में बताया गया है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
FORM FEE |
IMPORTANT DATE |
||
|
|
ISRO Scientist AGE LIMIT As On 14.07.2025
Min Age: 18 Year (Engineer)
Max Age: 28 year (Engineer)
Isro Scientist Salary For Engineer
Grade III Salary: 19,900/-
grade I salary: 29200
Read Also: SSC CHSL Notification 2025
Fees Refund After ISRO Exam
-
SC/ST/PwBD/Women/Ex-Servicemen: ₹750/- वापस
-
Other Category : ₹500/- वापस
-
Refund तभी मिलेगा जब आप परीक्षा में उपस्थित होंगे
ISRO Scientist Vacancy 2025 : Total ICRB Engineer Post : 39
Post name & Code | Total post | ISRO Eligibility |
---|---|---|
Scientist/Engineer ‘SC’ (सिविल) BE004 | 18 | सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री, न्यूनतम 65% अंक |
Scientist/Engineer ‘SC’ (इलेक्ट्रिकल) 005 | 10 | इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में BE/B.Tech या समकक्ष डिग्री, न्यूनतम 65% अंक |
Scientist/Engineer ‘SC’ (प्रशीतन एवं वातानुकूलन) 006 | 09 | BE/B.Tech डिग्री (मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ) न्यूनतम 65% अंक |
Scientist/Engineer ‘SC’ (आर्किटेक्चर) 007 | 01 | आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री (Bachelor in Architecture) न्यूनतम 65% अंक या CGPA 6.84/10 के साथ तथा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से पंजीकरण प्रमाणपत्र |
Scientist/Engineer ‘SC’ (सिविल) – स्वायत्त निकाय | 004A | 01 | BE/B.Tech (सिविल इंजीनियरिंग में ) या समकक्ष डिग्री, न्यूनतम 65% अंक |
ISRO Scientist Vacancy Qualification
ISRO Scientist Engineer Qualification के लिए निम्नलिखित योग्यता में से कोई एक अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल / Civil/मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स )
इंजीनियरिंग में डिग्री (B.Tech / BE धारकों के लिए भी अवसर)
Some VIP LINK
|
|
Apply Online | Click Here |
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification | |
SUPPORT OUR TEAM | SARKARI VACANCY.CO.IN |
DOWNLOAD NOTIFICATION | Click Here |
Sarkari Job की तजा अपडेट पाने के लिए Visit करे SarkariVacancy.co.in ,In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए (Smart bane Support India) Plz | |
ISRO Official website | Click here |
YouTube | Sarkari Vacancy official |
JOIN COMUNITY | WHATSAPP | TELI | Facebook |
Read Also: RRB Technician Apply Online
Isro Recruitment 2025 Apply Online
-
ISRO की वेबसाइट पर जाएं: www.isro.gov.in
-
Careers सेक्शन में जाएं और Recruitment Notice विज्ञापन पर क्लिक करे
- NOW ‘Click here To Apply Online‘ पर क्लिक करे
- यहाँ पर आप अपनी योग्यता अनुसार पोस्ट पर क्लिक करे जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते है
-
सभी विवरण भरें & Next Step करे फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें
-
NOTE: एक ही पोस्ट या कई पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन परीक्षा केंद्र एक ही चुनना होगा।
-
शुल्क भुगतान के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर Note करें
ISRO ICRB Scientist Engineer Bharti : Selection Process
1. लिखित परीक्षा होगी CBT आधारित
-
परीक्षा 11 शहरों में आयोजित की जाएगी (जैसे: दिल्ली, मुंबई, भोपाल, लखनऊ, हैदराबाद आदि)
-
परीक्षा में भाग A और B होगा
-
परीक्षा की अवधि: 120 मिनट
2. साक्षात्कार (Interview)
-
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 1:5 के अनुपात में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
-
Interview में कुल 100 अंक होते हैं
ISRO Scientist/Engineer 2025 सिलेबस
ISRO की लिखित परीक्षा में दो भाग होते है
भाग A: टेक्निकल विषय (80 अंक)
भाग B: एप्टीट्यूड/सामान्य योग्यता (20 अंक)
भाग A (Subject Specific – 80 Marks) का होगा
इसमें अभ्यर्थी की तकनीकी जानकारी पर आधारित 80 MCQ प्रश्न होते हैं विषय अभ्यर्थी के संबंधित ब्रांच (Civil, Electrical, Mechanical – Refrigeration & AC, Architecture) से होंगे।
-
Civil Engineering: Structural Analysis, RCC, Steel Design, Construction Management, Fluid Mechanics, Environmental Engg.
-
Electrical Engineering: Circuit Theory, Control Systems, Power Systems, Machines, Measurements.
-
Mechanical Engineering (RAC): Thermodynamics, Refrigeration Cycles, Heat Transfer, RAC systems.
-
Architecture: Building Materials, Design Theory, History of Architecture, CAD, Environmental Studies.
भाग B (Aptitude Test – 20 Marks)
इसमें 15 प्रश्न होते हैं जो नीचे दिए गए Subjects पर आधारित होते हैं
-
गणितीय तर्कशक्ति (Numerical Reasoning)
-
तर्कशक्ति परीक्षण (Logical Reasoning)
-
डायग्राम आधारित तर्क (Diagrammatic Reasoning)
-
अमूर्त तर्कशक्ति (Abstract Reasoning)
-
निष्कर्ष आधारित तर्क (Deductive Reasoning)
भाग A में Negative Marking है: सही उत्तर पर +1 ,गलत उत्तर पर -1/3
भाग B में कोई Negative Marking नहीं है More Details Read In Full Notification
Conclusion:
ISRO Scientist Vacancy 2025 बेरोजगार युवाओ और जीनियस लोगो के लिए जो साइंटिस्ट में रूचि रखते है और इसरो जैसे संस्था में भारत के लिए काम करना चाहते है जो डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह बड़ा विज़न लेकर चलते है वे अभ्यर्थी इस फॉर्म को जरूर fill करे क्यों की इसमें बस एक एग्जाम है और एग्जाम भी आसान है बस टाइम से रेगुलर स्टडी करे और सिलेबस और अपने सब्जेक्ट को विशेष रूप से ध्यान में रखकर पड़े तो चयन हो सकता है। आगरा पोस्ट अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों को शेयर करे
Jay Shri Krishna i Am Kuldeep Singh Writer I Am Offline Duniya main Dead
Disclaimer
We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.