MP Atithi Shikshak Bharti 2025 – मध्‍यप्रदेश में 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती शुरू

jobs
jobs

 

MP Atithi Shikshak Vacancy 2025

MP Atithi Shikshak Bharti Apply Online

 

MP Atithi Shikshak Bharti 2025  – मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के पद शामिल हैं, उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल शैक्षिक योग्यता प्राप्तांक (स्कोरकार्ड) के आधार पर किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में ट्रांसफर की प्रक्रिया की पूरी होने के बाद अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां शुरू होने वाली है. शासकीय स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती ऑनलाइन होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. यह प्रक्रिया जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से की जा रही है.

इन्हीं प्रमाणित रिक्तियों के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी. पहले चरण की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो चुकी है. एक जुलाई से तीन जुलाई तक अतिथि शिक्षक की उपस्थिति रिक्वेस्ट का प्रमाणीकरण किया जायेगा. दूसरे चरण की संभावित समय-सारणी 5 जुलाई से 12 जुलाई तक तय की गई है.

 

Post As Per MP Atithi Shikshak Vacancy

अतिथि शिक्षक

 

Eligibility of MP Atithi Shikshak Bharti

प्राथमिक शिक्षक हेतु – 12वी एवं डीएड

माध्यमिक शिक्षक हेतु – स्नातक (BA/BCOM/ BSC) एवं डीएड/बीएड

उच्च शिक्षक हेतु – स्नातकोत्तर (MA/MSC/MCOM) एवं बीएड

 

आवेदन शुल्क

किसी भी अभ्यार्थी को कोई शुल्क नहीं है।

 

आयु

18 से 45 वर्ष

 

Salary Of MP Atithi Shikshak Bharti

वर्ग 1 अतिथि शिक्षक – 18,000/- प्रतिमाह
वर्ग 2 अतिथि शिक्षक – 14,000/- प्रतिमाह
वर्ग 3 अतिथि शिक्षक – 10,000/- प्रतिमाह

 

MP Atithi Shikshak Bharti Documents

आवेदन फार्म के साथ निम्‍न दस्‍तावेज संलग्‍न करना अनिवार्य है
हाई स्‍कूल परीक्षा की अकंसूची
हायर सेकेण्‍डरी परीक्षा की अकंसूची
बी.ए./बी.एस.सी. परीक्षा की अकंसूची
एम.ए./एम.एस.सी. परीक्षा की अकंसूची
ड‍ी.एड/डी.एल.एड./बी.एड परीक्षा की अकंसूची
स्‍कोर कार्ड
शपथ पत्र

MP TET परीक्षा पास अंकसूची (ऐसे अभ्यर्थियों को विशेष लाभ दिया जायेगा)

 

आवेदन स्कूल चयन

पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक – 30 जून 2025 से

नवीन आवेदक – 10 जुलाई 2025 से

 

गेस्ट शिक्षक भर्ती की जानकारी

आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने संबंधी कार्य नहीं करना है, वे आवेदन अनलॉक नहीं करें. आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है.

आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते हैं.

पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया – लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे.

क्लिक करने पर मोबाइल नंबर, अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा.

स्कोर कार्ड डाउनलोड करना – स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाउनलोड होगा

लॉगिन करें आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है.

अनलॉक की प्रक्रिया- लॉगिन करें अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करें – ओटीपी को सत्यापित करें – अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करें – संकुल प्राचार्य से सत्यापित करें – लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करें.

नवीन पंजीयन और पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है.

 

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवारों को GFMS Portal पर निर्धारित समयावधि में Online Application जमा करना होगा. आवेदकों को अपने Academic Qualifications, Professional Qualifications, और Teacher Eligibility Test की जानकारी सत्यापित करानी होगी। गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन Reject किया जाएगा.

अतिथि शिक्षक आमंत्रण प्रक्रिया के ऑफिशल डॉक्युमेंट की डाउनलोड कॉपी
अधिक जानकारी के लिए GFMS Portal पर जाएं या लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल से संपर्क करें। नोटिफिकेशन की डाउनलोड कॉपी इस समाचार में संलग्न है।

सामान्य निर्देश
Guest Teachers की सेवाएं अस्थायी हैं और नियमित शिक्षक की उपलब्धता पर स्वतः समाप्त हो जाएंगी.
उपस्थिति Online Attendance के माध्यम से “Hamare Shikshak” App पर दर्ज की जाएगी. यह उपस्थिति स्कूल शुरू होने के एक घंटे के भीतर और स्कूल बंद होने से आधा घंटा पहले या बाद में दर्ज की जा सकेगी.
उपस्थिति दर्ज न करने पर संबंधित दिन का Honorarium जनरेट नहीं होगा.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश (क्रमांक/अति.शि./2025-26/133, दिनांक 26.06.2025) के अनुसार, Guest Teachers की नियुक्ति के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:
रिक्तियों का प्रमाणीकरण (Vacancy Verification):
Long-Term Vacancies: स्कूलों में नियमित शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण उत्पन्न Long-Term Vacancies को School Principals द्वारा GFMS Portal पर दर्ज किया जाएगा. यह प्रविष्टि स्कूल की समय-सारणी और काल खंडों की संख्या के आधार पर होगी, जिसमें प्रत्येक नियमित शिक्षक को न्यूनतम 4 और अधिकतम 6 कालखंड पढ़ाने का प्रावधान है.

Temporary Vacancies: B.Ed/M.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेशित शिक्षकों के कारण उत्पन्न अस्थायी रिक्तियों को भी Cluster Principals द्वारा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा.

 

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती पूरी तरह Online के माध्यम से होगी. कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
GFMS Portal पर 26 जून 2025 से 29 जून 2025 तक Long-Term और Temporary Vacancies की प्रविष्टि की जाएगी.
रिक्तियों का प्रदर्शन 30 जून 2025 को पोर्टल पर किया जाएगा.
पिछले सत्र में कार्यरत Guest Teachers 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक अपनी उपस्थिति के लिए Request Registration कर सकेंगे.
School Principals द्वारा 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक उपस्थिति अनुरोधों का Verification किया जाएगा.

दूसरे चरण की प्रक्रिया

प्रथम चरण के बाद शेष रिक्तियों के लिए School Choice Selection 5 जुलाई 2025 को शुरू होगा.
Merit-Based Allocation के आधार पर 9 जुलाई 2025 को स्कूल आवंटन किया जाएगा.
आवेदकों को 10 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक GFMS Portal पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी.

 

आवेदन की तिथि

पिछले वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक – 11 जुलाई 2025 तक

नवीन आवेदक  – 10/07/2025 सें 12/07/2025

 

पहला चरण (26 जून से 3 जुलाई तक) .

ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज़ अपलोड

1 से 3 जुलाई तक उपस्थिति प्रमाणीकरण पात्रता जांच

दूसरा चरण (5 जुलाई से 12 जुलाई तक)

दस्तावेज़ सत्यापन

चयन और स्कूल में पदस्थापना

 

मध्यपदेश अतिथि शिक्षक नवीन स्कोरकार्ड यहां से डाउनलोड करें

 

यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो यहां से प्राप्त करें

 

अतिथि शिक्षक यूजर आईडी यहां से पता करें

 

MP Atithi Shikshak Bharti Form PDF

 

Apply Online

Candidates should complete their applications within the given timeframe.

 

Notification PDF

MPESB Notification 2025 has been released on the official portal which details various aspects. Candidates can read and download MPESB Notification 2025 through the direct link given below

 

Official Website

Stay updated with the official website for further details on eligibility and exam dates.

 

Know About The More Jobs

Latest Government Jobs

MP  Government Jobs 

Private Jobs in MP

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs

apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme

pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more

bharatyatri.com  – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas

meribadhai.com – Best Wishes Messages

 

 

The post MP Atithi Shikshak Bharti 2025 – मध्‍यप्रदेश में 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती शुरू appeared first on MP Career.

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app