MP Rojgar Mela 2025 | Yuva Sangam Job Fair 13000+ नौकरियां

jobs
jobs

Last Updated on August 31, 2025 by Sarkari Vacancy

Madhya Pradesh Rojgar Mela 2025

MP Rojgar Mela 

Yuva Sangham 2025

मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय को युवा संगम MP Rojgar Mela 2025 का आयोजन करने के निर्देश दिए है इस मेले में विभिन्न कंपनियाँ, अप्रेंटिसशिप संस्थान और नियोक्ता भाग ले रहे हैं रोजगार मेला जो की अलग अलग जिलों में निर्धारित तरीक और स्थान पर आयोजित किया जा रहा है जहाँ युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी और अप्रेंटिसशिप भर्ती के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो MP Rojgar Mela 2025 आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है नीचे हमने अलग-अलग जिलों में होने वाले Yuva Sangam Job Fair 2025 की पूरी जानकारी हिंदी में दी है।

MP Rojgar Mela 2025 Important Highlight

  • आयोजन का नाम: युवा संगम रोजगार मेला 2025
  • आयोजन का प्रकार: रोजगार / स्वरोजगार / अप्रेंटिसशिप
  • आयोजक: मध्यप्रदेश शासन (Rojgar karyalay)
  • लाभार्थी: मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा
  • पदों की संख्या: 1300 से अधिक
  • भाग लेने वाली कंपनियाँ: 40 से अधिक
  • स्थान: विभिन्न जिलों में
  • समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक

MP Rojgar Mela 2025 : जिला अनुसार आयोजन

1. इंदौर (Indore)

  • दिनांक: 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को 
  • स्थान: ITI Campus, नंदा नगर, इंदौर
  • रोजगार कंपनियाँ: 10
  • अप्रेंटिसशिप कंपनियाँ: 10
  • कुल रिक्त पद: 350
  • समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
  • विवरण: Yuva Sangam Job Fair – एक बेहतरीन अवसर टॉप कंपनियों में नौकरी करने का 
  • Notification

2. बड़वानी (Barwani)

  • दिनांक: 02 सितम्बर 2025
  • स्थान: युवा संगम रोजगार/स्‍वरोजगार/अप्रेन्टिशिप
  • रोजगार कंपनियाँ: 3
  • अप्रेंटिसशिप कंपनियाँ: 0
  • कुल रिक्त पद: 112
  • Notification

3. झाबुआ (Jhabua)

  • दिनांक: 03 सितम्बर 2025
  • स्थान: PG कॉलेज पेटलावद, झाबुआ
  • रोजगार कंपनियाँ: 4
  • अप्रेंटिसशिप कंपनियाँ: 0
  • कुल रिक्त पद: 250
  • Notification

4. शाजापुर (Shajapur)

  • दिनांक: 04 सितम्बर 2025
  • स्थान: स्व. श्री शालिगराम शासकीय महाविद्यालय, पोलायकला, जिला शाजापुर
  • रोजगार कंपनियाँ: 10
  • अप्रेंटिसशिप कंपनियाँ: 1
  • कुल रिक्त पद: 300
  • Notification

5. खंडवा (Khandwa)

  • दिनांक: 04 सितम्बर 2025
  • स्थान: शासकीय आईटीआई, खंडवा
  • रोजगार कंपनियाँ: 6
  • अप्रेंटिसशिप कंपनियाँ: 0
  • कुल रिक्त पद: 320
  • Notification

Read Also: Mp central Bank of India Direct Bharti

MP Rojgar Mela 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने होंगे

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • All शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपडेटेड रिज्यूमे / बायोडाटा

आवेदन कैसे करें / भागीदारी

  • इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने जिले अनुसार रोजगार मेले के दिन ही निर्धारित स्थान पर पहुंचना होना होगा जहा मेले का आयोजन किया जा रहा है।
  • पंजीकरण स्थल पर जाकर अपने दस्तावेज जमा करे और आगे की प्रोसेस करे
  • कंपनियों द्वारा आयोजित इंटरव्यू / चयन प्रक्रिया में भाग ले।
  • चयन होने पर तुरंत ऑफर लेटर join कर सकते हैं।

Read Also: Mp aadhar operator vacancy

Rojgar Mela Qualification

Rojgar Mela में जो भी डिग्री है आपके पास वो लेकर जाइये कंपनी को जरुरत होगी तो रख लेगी और हां इसमें डिग्री से जयादा आपका हुनर देखा जाताहै उसके लिए आपको रिज्यूमे अच्छा बनाना होगा आप ChatGPT ai से अच्छा रिज्यूमे बनवा सकते है

  • 8th Paased
  • 10th
  • 12th
  • Graduate (UG) any Stream
  • PG
  • Other

Salary: पदों के अनुसार अलग अलग 8000 to 35000

रोजगार मेला क्या है?

Rojgar Mela 2025 सरकर की परमिशन से एक ऐसा आयोजन किया जाता है जहां विभिन्न कम्पनिया और बेरोजगार युवा एक ही मंच पर मिलते है जिसमे बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में कंपनी में डायरेक्ट भाग ले सकते है कंपनी को हमेशा नए युवाओ की आवश्कयता होती है जो की रोजगार मेले से बहुत ही कम लागत में अपने एम्प्लाई मिलजाते है जिससे लोगो को रोजगार भी आसानी से मिल जाता है

Read Also: Bhopal jobs 2025

Purpose of Rojgar Mela

MP Rojgar Mela 2025 का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार और Startup के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है. ‘युवा संगम’ अभियान के तहत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है

  1. प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी:
    कंपनियों जैसे NIiT Bhopal, SBI, LIC ICICI जैसी कई प्राइवेट कंपनी युवाओ को नौकरी देंगी 

Private Company Participating

Rojgar Mela in mp में कुछ प्राइवेट कम्पनिया भी आ रही है 

रोजगार मेले में भाग ले रही Top कंपनियां

यहाँ पर MP Rojgar Mela 2025 कंपनी के नाम और पद दिए गए है 

  1. NIT भोपाल – बैंक असिस्टेंट मैनेजर
  2. LIC: 12th pass, and graduate. PG
  3. महिंद्रा होम फाइनेंस PVT LTD : 12th pass, and UG, PG
  4. H.D.B Finance serves Bhopal – Seles, officer Senior
  5. SBI Life Insurance PVT.

Others Company जो रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं

  1. शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी PVT.
  2. Shilpkon Design Solution PVT.- Engineer post
  3. Axis bank/HDFC bank/ICICI Bank:- Graduate ,PG,Computer

How to Register for Rojgar Mela 

  1. स्थल पर पंजीकरण:
    Rojgar Mela के दिन सीधे स्थल पर पंजीकरण किया जा सकता है
  2. आवेदक अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट के साथ और रिज्यूमे के साथ इंटरव्यू के लिए 10 बजे उपस्तित रहे
  3. notification / new update ke liye hamare whatsapp ko jarur join kare link in below

Some VIP LINK New

MP Rojgar karyalay Official website
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows)
SUPPORT OUR TEAM SARKARI VACANCY.CO.IN
Find Latest Sarkari Job in Hindi SarkariVacancy.co.in लिखे, In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए | (Smart bane Support India) Plz
YouTube Sarkari Vacancy official
JOIN COMUNITY WHATSAPP | TELIFacebook

Why Attend Rojgar Mela?

  • अगर आपको जल्दी नौकरी चाहिए तो आप इस रोजगार मेले में सीधे कंपनियों और विभागों से जुड़कर नौकरी पा सकते है
  • स्वरोजगार के लिए नई योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त होगी।
  • प्राइवेट सेक्टर में भी युवाओं सालाना अच्छे अवसर मिल सकते है

Rojgar Mela Success Tips

  • अपना रिज़्यूमे अच्छा तैयार रखें जिससे की इंटरव्यू लेने वाला इम्प्रेश हो
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट्स, और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।
  • और रिज्यूमे में ज्यादा बडचकर न लिखे जो आप हो जो आपको आता है वही लिखे
  • मेले में आने से पहले कंपनियों की सूची पर रिसर्च करे उनके बारे में पड़ ले
  • कुछ यूट्यूब वीडियो भी देखे इंटरव्यू के लिए 
  • कंपनी आपके  हुनर और आपका कंफिडेंस को ज्यादा परकती है

Conclusion

MP Rojgar Mela 2025 (Yuva Sangam Job Fair) बेरोजगार युवक जो नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर है यहाँ पर विभिन्न कंपनियों में नौकरी के साथ-साथ अप्रेंटिसशिप के भी अवसर देती है जिससे की आप अपना कौशल सीख सकते है यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो अपने नजदीकी जिले में होने वाले युवा संगम रोजगार मेले में जरूर भाग लें और अपने करियर की नई शुरुआत करें।

Jay Shri Krishna I Am Kuldeep Singh Gahlot Writer

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app