PGIMER भर्ती 2025: अप्लाई करें ग्रूप b और c के विभिन्न पद के लिए!

PGIMER recruitment 2025, चंडीगढ़ और sangrur पंजाब में ग्रूप B और C के लिए ट्राई करें!

PGIMER recruitment 2025 apply online :PGIMER चंडीगढ़ नें Direct Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी की है, कैंडिडेट्स जो भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ, नोटिफिकेशन की पात्रता पुरे करते हों, वे ग्रुप B और C के विभिन्न पद के लिए,चंडीगढ़ और sangrur लोकेशन के लिए अप्लाई करें!

कैंडिडेट्स आवेदन पूर्व, ऑफिसियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर विज्ञापन पढ़ें / pdf रूप में इस लेख में उपलब्ध है जिसमें विस्तृत विवरण दी हुई है, जैसे – सीटों की संख्या, सीट्स आरक्षित, वेतन मैट्रिक्स, योग्यता, अनुभव, उम्र सीमा, आयु में छूट केटेगरी अनुसार, फॉर्म फी, सिलेबस, परीक्षा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि!

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में भर्ती, जुलाई-2025 का विवरण :

पदनाम ग्रुप टाइप vacancy
लीगल असिस्टेंट B 1
जूनियर technician ( lab ) B 31
जूनियर technician ( x-ray ) B 6
Jr. Technician ( रेडियोथेरेपी ) B 3
technician O. T. B 4
Dental hygienist grade-II B 2
असिस्टेंट dietician B 2
receptionist C 1
जूनियर ऑडिटर C 1

PGI Satellite सेंटर sangrur में, जुलाई 2025 भर्ती का विवरण :

पदनाम group टाइप वैकेंसी
नर्सिंग ऑफिसर B 51
स्टोर कीपर B 1
Jr. technician ( lab ) B 6
Sr. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ( UDC ) C 2
Jr. Administrative असिस्टेंट ( LDC ) C 3

पात्रता आवश्यक : वेतन, योग्यता और उम्र सीमा!

Posts का नाम, वेतनमान उम्र सीमा योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर, लेवल -7 18-35 वर्ष B.Sc. नर्सिंग, post basic b.sc. नर्सिंग, GNM
लीगल असिस्टेंट,लेवल -6 18-30 वर्ष LLB
जूनियर technician lab, लेवल -6 18-30 वर्ष B. Sc. मेडिकल lab टेक्नोलॉजी
जूनियर टेक्निशीयन x ray, लेवल -6 18-30 वर्ष बी एस सी रेडियोलॉजी / x-ray
जूनियर टेक्निशीयन रेडियोथेरेपी, लेवल -6 -do – बीएससी रेडियोलॉजी / रेडियो थेरेपी
टेक्निशीयन ओ.टी. लेवल-6 -do – बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी
डेंटल hygienist ग्रेड 2, लेवल -6 -do- मैट्रिक विज्ञान के साथ और समकक्ष योग्यता तथा डिप्लोमा डेंटल hygienist में!
असिस्टेंट dietician, लेवल -6 -do- एमएससी फूड and नुट्रिशन
स्टोर कीपर, लेवल -6 -do- Bachelor डिग्री – math, इकोनॉमिक्स, सांख्यियकी,वाणिज्य और,mba/ pg
receptionist, लेवल -5 -do- डिग्री, pg डिप्लोमा journalism / पब्लिक रिलेशन
जूनियर ऑडिटर, लेवल -4 -do- बी. कॉम
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट udc लेवल -4 -do- डिग्री, कंप्यूटर
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ldc, लेवल -2 -do- -do-

Application fee :

  • जनरल, ओबीसी और ews के लिए, रु 1500
  • sc, st के लिए, रु 800
  • दिव्यांग के लिए, निःशुल्क
  • fee, ऑनलाइन माध्यम से भरें!

अप्लाई कैसे करें?

कैंडिडेट्स आवेदन पूर्व नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी पात्रता चेक कर लें, पात्रता पूरी करने पर pgimer.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, applicant login सेक्शन में जाकर, फॉर्म को भरें, डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, और फोटो को अपलोड करें, fee भरें और फॉर्म जमा करें!

PGIMER recruitment 2025 official website

जरुरी तिथी और लिंक :

अप्लाई की अंतिम तिथी ( PGIMER recruitment 2025 last date ) : 04-08-2025

Pdf नोटिफिकेशन अप्लाई करें
जुड़ें टेलीग्राम चैनल ट्राई सरकारी jobs की जुड़ें व्हाट्सप्प चैनल ट्राई सरकारी jobs की

इसे भी पढ़ें,

इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप Y एयरमेन के लिए ट्राई करें

IBPS बैंक स्पेशलिस्ट भर्ती परीक्षा फॉर्म, ट्राई करें

MTS भर्ती फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में अप्लाई करें

FAQs:

Q-1. नोटिफिकेशन कब जारी हुआ pgimer चंडीगढ़ द्वारा ग्रूप बी और सी भर्ती फॉर्म 2025 का?

उत्तर : 3 जुलाई 2025 को!

Q-2. Pgimer चंडीगढ़ द्वारा ग्रुप बी और c में कितनी वैकेंसी निकली है?

उत्तर : चंडीगढ़ लोकेशन के लिए 51 पद और, PGI satellite सेंटर sangrur के लिए 63 पद!

Q-3. Pgimer चंडीगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर : pgimer.edu.in

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app