SBI Clerk Vacancy 2025 | SBI क्लर्क भर्ती 2025: 5180 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

jobs
jobs

Last Updated on August 5, 2025 by Sarkari Vacancy

Sbi Clerk notification 2025

SBI Vacancy 2025

Adv No. : CRPD/ CR/2025-26/06

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI Clerk Vacancy 2025 के लिए Notification जारी कर दिया है जिसमे Junior Associate (Customer Support & Sales) के 5180 पदों पर बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका आया है देश के सबसे बड़े बैंक SBI में करियर बनाने का। आज के लेख में हम SBI Clerk recruitment 2025 भर्ती से जुड़ी जानकारी Eligibility, Syllabus, Salary, Exam Pattern ,और Recruitment Process को हिंदी में जानेगे तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

FORM FEE

 IMP. DATE

  • GEN/– 750RS
  • EWS– 750 RS
  • OBS– 750 RS
  • SC– 00 Rs
  • ST–  00 Rs
  • Ph: 00 Rs
  • Correction Fee:
  • Pay through Online any mode Like Debit Card Credit Card, Net banking And Phone pay, Google Pay, PayTm
  • START FORM: 06.08.2025
  • LAST DATE: 20.08.2025
  • Last date exam fee: 20.08.2025
  • CORRECTION DATE:
  • Exam date: 
  • ADMIT CARD: Soon

Read Also: RBI grade A, b Bharti 

SBI Clerk Notification 2025 : Age Limit

  • Mini: 20 yr
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
  • SC/ST/OBC/PwD उम्मीदवारों को  छूट दी जाएगी
  • Age calculate: 01.04.2025

SBI Clerk Salary:

  • Starting Salary : 46000/
  • अन्य लाभ: HRA/Lease Rent, PF, NPS, Medical, LFC, आदि

SBI Clerk Vacancy 2025 : Total No of post : 5180

पद का नाम श्रेणी कुल पद योग्यता
Clerks (Junior Associate) UR 2255 किसी भी Subject में स्नातक डिग्री And स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है
more details in Notification
OBC 1179
EWS 508
SC 788
ST 450

SBI Clerk Recruitment 2025 : Circle Wise और Category-Wise Vacancy

Sbi Clerk vacancy 2025

SBI Clerk Eligibility Criteria Details in Hindi

शैक्षणिक योग्यता : किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना चाहिए

आयु सीमा

  • न्यूनतम: 20 वर्ष
  • अधिकतम: 28वर्ष
  • आयु में छूट SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष और PwBD के लिए 10 से 15 वर्ष तक है।

स्थानीय भाषा :जिस Circle के लिए विद्यार्थी आवेदन कर रहे है वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि आप बैंक में कार्य सुचारु कर पाए

SBI Clerk 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार SBI की वेबसाइट SBI.co.in पर जाये
  • एंड क्लिक करियर ऑप्शन अब कररेक्ट ओपनिंग में देखे की कौन से भर्तियां अभी चल रही है
  • अब  RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES पर क्लिक करे
  • ठीक उसके नीचे आपको Apply now का Button दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • और अपना फॉर्म भरे

आवश्यक दस्तावेज

  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • Marksheet
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • caste certificate
  • Aadhar Card

Some VIP LINK New

Apply Online Click Here (Link Active 06.08.2025)
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows)
SUPPORT OUR TEAM SARKARI VACANCY.CO.IN
NOTIFICATION DOWNLOAD CLICK HERE
Google पर SarkariVacancy.co.in लिखे, In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए | (Smart bane Support India) Plz
SBI official website Click here
YouTube Sarkari Vacancy official
JOIN COMUNITY WHATSAPP Mp job Alert | TELI | Facebook

Read Also: BOB SO Recruitment 2025

SBI Clerk Recruitment Process 2025

  1. ऑनलाइन टेस्ट (Pre)
  2. Mains exam
  3. लैंग्वेज टेस्ट
  4. अंतिम मेरिट केवल मुख्य परीक्षा के अंक से बनाई जाएगी

SBI Clerk Exam pattern 2025

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • 100 अंकों की परीक्षा, कुल समय 1 घंटा (60 Minit)

  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे

विषय प्रश्न अंक समय
अंग्रेज़ी भाषा 30 30 20 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता 35 35 20 मिनट
तर्कशक्ति 35 35 20 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains)

  • 200 अंकों की परीक्षा जिसमे  समय 2 घंटे 40 मिनट रहेगा इसमें भी नेगेटिव मार्किंग 0.25 की अंको की होगी 

विषय प्रश्न अंक समय
सामान्य/वित्तीय जागरूकता 50 50 35 मिनट
अंग्रेज़ी 40 40 35 मिनट
गणित 50 50 45 मिनट
रीजनिंग एवं कंप्यूटर योग्यता 50 60 45 मिनट

स्थानीय भाषा की परीक्षा

जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं या 12वीं में संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा में पढ़ाई नहीं की है उन्हें चयन के बाद स्थानीय भाषा का भी टेस्ट देना होगा और जिन्होंने १०वी ,१२वे लोकल स्टेट से की है और उसी स्टेट में चयन होते है तो उनकी यह परीक्षा नहीं होगी

जरूरी निर्देश और सुझाव

  • SBI फॉर्म भरते समय दी जाने वाली जानकरी जैसे की नाम पता D.O.B.आदि सही भरे क्यों की एडिट नहीं कर सकते है
  • Sarkari Vacancy पर जाकर आप सभी जानकरी पड़ ले उसके बाद ही फॉर्म भरे
  • और अपनी तैयारी शुरू करे क्यों की एग्जाम में पेपर हार्ड आता है

Conclusion : 

अगर आप सरकारी बैंक में अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो SBI Clerk Recruitment 2025 इस बार का एग्जाम में आप अपनी पूरी रणनीति से पढ़ाई करे। आज की पोस्ट में हमने सभी क्लर्क भर्ती से जुडी सभी जानकरी हिंदी में बताई है जिससे आप अच्छे से समझ सकते है तो अभी Sarkari Vacancy Official Website से आवेदन करे और अपनी नौकरी पाए और नीचे कमेंट जरूर करे

jay shri Krishna I Am Kuldeep Writer

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app