UP SI Vacancy 2025 | उत्तर प्रदेश में 4543 सब इंस्पेक्टर भर्ती, योग्यता, सैलरी, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया शुरू

jobs
jobs

Last Updated on August 13, 2025 by Sarkari Vacancy

Uttar Pradesh Police Recruitment Board, Lucknow

UP SI Vacancy 2025

Adv No. PRBP /SI/ 03/2025

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने UP SI Vacancy 2025 का ऑफिसियल Notification जारी कर दिया है। जिसमे UP Sub Inspector, Platoon कमांडर, आर्म्स आदि के कुल 4543 पद है। UP SI Notification 2025 में आप देखेंगे की क्या क्या बदलाब हुआ है और परीक्षा पैटर्न UP SI Syllabus , सैलरी, up SI AGE LIMIT आदि की जानकरी इस आर्टिकल में हिंदी में दी गई तो पोस्ट को अंत तक पढ़े

FORM FEE

 IMPORTANT DATE

  • GEN/– 500 RS
  • OBS– 500 RS
  • EWS– 500 RS
  • SC– 400 Rs
  • ST–  400 Rs
  • Correction Fee
  • Pay through Online any mode Like Debit Card Credit Card, Net banking And Phone pay, Google Pay, PayTm
  • START FORM: 12.08.2025
  • LAST DATE: 11.09.2025
  • Last date pay Exam Fee: 13.09.2025 
  • CORRECTION DATE:
  • ADMIT CARD: Soon
  • Exam date: Soon

Read Also : IB Secrete bharti 2025

आयु सीमा (01.07.2025)

  • न्यूनतम: 21 वर्ष

  • अधिकतम: 28 वर्ष

  • आरक्षित Category को नियमानुसार छूट

UP SI Salary 2025

  • वेतनमान: ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल 6 पे-मैट्रिक्स)

  • महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं और पेंशन By UP Sub inspector Police Board

UP SI vacancy 2025 : Total Post : 4543

पद का नाम श्रेणी कुल पद UP SI Eligibility
सब इंस्पेक्टर (SI) UR 1705 किसी भी विषय में स्नातक डिग्री,
Age: 21- 31 Yr
OBC 1143
EWS 422
SC 890
ST 82
प्लाटून कमांडर UR 56 किसी भी विषय में स्नातक डिग्री,
Age: 21- 31
OBC 36
EWS 13
SC 02
आर्म्ड पुलिस UR 25 किसी भी विषय में स्नातक डिग्री,
Age Limit: 21- 31 वर्ष
OBC 26
EWS 06
SC 12
ST 01
सिविल पुलिस (महिला PC बटालियन) UR 25 किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (केवल महिला),
Age : 21-31
OBC 26
EWS 06
SC 12
ST 01

UP SI Eligibility Criteria 2025

UP Sub Inspector Bharti 2025 में योग्यता केवल ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है और जिनमे फिजिकल के लिए भी योग्यता हो सिर्फ वो ही आवेदन करे

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor Degree) in Subjects

UP SI Physical Eligibility : शारीरिक मानक

लिंग/श्रेणी ऊँचाई (CMS) छाती (CMS) वजन
पुरुष (Gen/OBC/SC) 168 79-84
पुरुष (ST) 160 77-82
महिला (Gen/OBC/SC) 152 No 40 Kg
महिला (ST) 147 No 40 Kg

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) Running

  • पुरुष: 4.8 KM दौड़ 28 मिनट में

  • महिला: 2.4 KM दौड़ 16 मिनट में

UP Sub Inspector Bharti आवेदन प्रक्रिया

  • स्टेप 1वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं जिसकी लिंक नीचे दी गई
  • OTR (One Time Registration) करना होगा जो भविस्य में काम आएगा
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और अपने दस्तावेज ओर्जिनल स्कैन करके अपलोड करे
  • अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करे
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट जरूर ले लें।

UP SI Syllabus 2025

UP Sub inspector Vacancy 2025 में लिखित परीक्षा का Exam Pattern कुछ इस पारकर रहेगा जो यहाँ दिया गया है More Details In read Notification

  • कुल अंक: 400
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective)
  • समय: 2 घंटे
  • Exam Type OMR Sheet (Offline)

विषयवार सिलेबस

सभी सब्जेक्ट 100-100 अंक के होंगे and Total Question 160

  1. सामान्य हिंदी -40 Question  
  2. सामान्य ज्ञान – 40 Question  
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता -40 Question  
  4. तार्किक योग्यता -40 Question  

चयन प्रक्रिया

UP SI Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी जिसमे सबसे पहले एग्जाम होगा

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन

तैयारी के टिप्स

  • सिलेबस को अच्छे से समझें ताकि आपका रिटेन एग्जाम निकल सके
  • रोजाना पिछले साल के प्रश्न हल करके आप एग्जाम पेपर को एनालायसिस कर सकते है
  • समय का विशेष ध्यान रखे जिसके लिए आपको मॉक टेस्ट देंगे चाहिए
  • मॉक टेस्ट दें और कमजोरिया देखे कहा किस टॉपिक में प्रशन्न नहीं बन रहे है

Read Also: Rajasthan Platoon Commander Bharti

Some VIP LINK New

UPPRB OTR Click here
Apply Online Click here
If You Satisfy Sarkari Vacancy So Please Share This Post and Subscribe Notification. ( Press Ok Popup Windows)
SUPPORT OUR TEAM SARKARI VACANCY.CO.IN
DOWNLOAD NOTIFICATION  CLICK HERE
UP Si Syllabus In Hindi PDF Download
Sarkari Job की नई अपडेट पाने के लिए Visit करे SarkariVacancy.co.in ,In मतलब इंडिया की साइट पर नौकरी पाए (Smart bane Support India) Plz
UPSI Official Webiste Official Website
YouTube Sarkari Vacancy official
JOIN COMUNITY WHATSAPP | TELIFacebook

Read Also: SBI Clerk Bharti 2025

UP SI Vacancy 2025 उन युवाओं के सपनो को साकार करने के लिए लिए योगी सरकार ने पुलिस की कमी को देखते हुए भर्ती की घोसणा कर दी है जिसका नोटिफिकेशन भी आ गया है जो लोग पुलिस भर्ती में नौकरी करना चाहते है वे सही रणनीति और मेहनत से और सही मार्दर्शन से इस परीक्षा को पास कर सकते है

FAQ

Q1. UP SI Vacancy 2025 में कितने पद हैं?
कुल 4543 पद हैं

Q2. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
11 सितंबर 2025

Q3. UP SI की सैलरी कितनी है?
₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह

Q4. महिला उम्मीदवारों के लिए ऊँचाई कितनी होनी चाहिए?
सामान्य श्रेणी के लिए 152 सेमी

Q5. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?
हां, 0.25 अंक कटेंगे

Disclaimer

We are not responsible for the accuracy of job postings on our website. Website users/visitor must verify information independently before taking action. We are not liable for any loss or damage resulting from the use of this information.

Click here to download mobile app